Breaking News

रामगढ़ जिला भाजयुमो की बैठक में नरेंद्र मोदी के 70 में जन्मदिन को लेकर हुई चर्चा

रामगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा रामगढ़ जिला की बैठक दिन शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो रामगढ़ जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बावला ने एवं संचालन जिला के महामंत्री रिध्दि राज एंव अनिल सोनी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा के द्वारा केंद्रीय एवं प्रदेश के आदेशानुसार सेवा सप्ताह कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके रामगढ़ जिला के संयोजक रिद्धि राज एवं सहसंयोजक सोनू कुशवाहा को बनाया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा रामगढ़ जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए।

बावला ने सेवा सप्ताह मनाए जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों के प्रभारियों की भी घोषणा की

बैठक के दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री बावला ने सेवा सप्ताह मनाए जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों के प्रभारियों की भी घोषणा की।जिसमें 14 सितंबर को मोदी जी की सरकार की उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन दी जाएगी। जिसे मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होना है। इस कार्यक्रम के प्रभारी सोनू कुशवाहा को बनाया गया है। 15 सितंबर को महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई एवं माल्यार्पण करना जिसके प्रभारी पप्पू यादव बनाया गया। 16 सितंबर को हर जिले में पांच सेवा बस्तियों में स्वच्छता अभियान एवं कोरोना कीट जैसे मास्क सैनिटाइजर का वितरण करना।जिसके प्रभारी विनोद मिश्रा को बनाया गया। 17 सितंबर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 70 यूनिट रक्तदान करवाना जिसके प्रभारी नीरज प्रताप सिंह को बनाया गया। वही 18 सितंबर को मंडल स्तर तक फलदार पौधे लगाना जिसका प्रभारी अनिल सोनी को बनाया गया। 19 सितंबर को जिला स्तर पर गौशाला में श्रमदान एवं सेवा कार्य करना।जिसका प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू को बनाया गया। 20 सितंबर को सभी मंडलों में महा आरती का आयोजन करना जिसका प्रभारी भीमसेन चौहान को बनाया गया है। मौके पर श्री बावला ने कहा कि यह सभी कार्यक्रम कोरोना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए करना है ।

उपस्थित थे

अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। मौके पर मुख्य रूप से विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सौरभ जायसवाल, राजेश ठाकुर, कन्हैया यादव, प्रवीण कुमार सोनू, सागर दांगी, राकेश सिन्हा, भीमसेन चौहान, रमेश महतो, देवेंद्र सिंह, पंकज कुमार, आशीष शर्मा, धीरज साहू ,आशीष कुमार ,सूरज कुमार, रोजे करमाली ,वासुदेव प्रजापति ,संतोष कुशवाहा ,सूरज कुमार ,महेंद्र कुमार, संजय अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …