Breaking News

गरीब आदिवासियों पर कोई जुल्म करेगा उसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता : इरफान अंसारी

  • आदिवासियों का सम्मान करें पदाधिकारी
  • बूटबेरिया जानेडीह के समस्त ग्रामीण पहुंचे विधायक आवास
  • विधायक ने डीएफओ से बात कर केस को जल्द निपटारा करने का दिया आदेश

जामताड़ा। आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के आवास पर बूटबेरिया पंचायत के जानेडीह के समस्त आदिवासी समाज मिलने पहुंचे। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व गांव के ग्रामीणों पर वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र के लगे पेड़ों को काटने पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिया गया। एक साजिश के तहत भाजपा के इशारे पर आदिवासियों को फंसाने का काम किया था। विधायक ने मामले को संज्ञान में लिया था और मुख्यमंत्री तक मामले को लेकर गए थे।

आदिवासियों के साथ कोई गलत करेगा इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मौके पर विधायक  ने कहा कि पूर्व के पदाधिकारी ने जानबूझकर एक साजिश के तहत आदिवासियों को फंसाने का काम किया था जिसे लेकर मैंने मामला को मुख्यमंत्री जी समक्ष भी लेकर गया था। आदिवासियों के साथ कोई गलत करेगा इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग द्वारा आदिवासियों पर बेवजह केस किया गया जबकि सच तो यह है कि आंधी तूफान आने के कारण पेड़ पौधे गिर गए थे जिसकी टहनी एवं पत्तों को जो पेड़ से अलग हो गए थे को ग्रामीणों ने चुन बीच के अपने घर ले आए थे। विभाग के एक पदाधिकारी ग्रामीणों से केस वापस लेने के लिए 10 लाख रुपए तक की मांग की थी जिसे ग्रामीण दे पाने में असमर्थ थे।

डीएफओ से बात कर मामले को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया

आगे विधायक  ने डीएफओ से बात कर मामले को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया। डीएफओ ने भी विधायक जी को आश्वस्त करते हुए कहा की रेंजर द्वारा अभियोजन पत्र आने के तुरंत बाद मामले का सेटलमेंट कर दिया जाएगा।

चिंता करने की जरूरत नहीं है और ना ही डरने की आवश्यकता है

आगे विधायक कहा कि आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है और ना ही डरने की आवश्यकता है। नियमानुसार न्यूनतम पेनाल्टी देकर मामला का निपटारा कर दिया जाएगा। राज आदिवासियों का है और जल जंगल जमीन पर इनका हक है और यही लोग इसकी सुरक्षा भी करते हैं तो ऐसे में किसी भी बेगुनाहों पर या गरीब पर केस मुकदमा नहीं होगा यह मैं भरोसा दिलाता हूं। मौके पर केश्वर सोरेन, कालू सोरेन, दिलीप सोरेन, शिवलाल सोरेन, हेमलाल हेंब्रम, गोपी हेंब्रम, राजेंद्र प्रसाद, हेंब्रम सुधीर टूडू,साहेब लाल मरांडी, राजेश हेंब्रम, प्रेम हेंब्रम, अपना हेंब्रम, चांद मरांडी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Check Also

गिरिडीहः बाबूलाल मरांडी अचानक पहुंचे प्रखंड कार्यालय, कहा- समय पर करें म्यूटेशन के काम

🔊 Listen to this गिरिडीहः तिसरी गांव के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से शिकायत …