- भारत माला में एनएच 143 को जोड़ने की स्वीकृति दी है केन्द्र सरकार:अर्जुन मुंडा
- कोलेबिरा से बांसजोर तक 74 किलोमीटर तक सड़क बनेगी
ब्रजेश कुमार/आशीष शास्त्री
सिमडेगा । जिले के अंतर्गत बहु प्रतीक्षित एनएच 143 मजबुतीकरण निर्माण का आज शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री सह सासंद अर्जुन मुंडा द्वारा आज की गयी है। कोलेबिरा से बांसजोर तक 74 किलोमीटर तक सड़क बनेगी। कोलेबीरा देवनदी मोड़ के पास एनएच पथ के शिलान्यास करने के क्रम में मंत्री मुंडा ने कहा कि सिमडेगा से गुजरने वाली एनएच 143 भारत माला सड़क में शामिल कर लिया गया है। केन्द्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि इसकी मजबुतीकरण और चौड़ीकरण की भी बात की जा रही है। जल्द ही एनएच के दिन बहुरेंगे।
वनपट्टा और वनोत्पाद सामग्री से क्षेत्र के लोग बनेंगे स्वावलम्बी, होगा विकास
केन्द्रीय मंत्री ने वनोत्पाद और वन पट्टा पर देशव्यापी चल रहे कार्य पर जिक्र करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय से जनजातीय क्षेत्र में 70 वनोत्पाद पर समर्थित मूल्य दिया गया है। अबतक 3 हजार करोड़ की खरीदारी हुई है। राज्य सरकार को भी कहा है कि इसे मौसमी नहीं, बल्कि सालों भर जारी रखें। साथ ही मंत्री ने ये भी कहा कि नवोदय विद्यालय के तर्ज पर हर प्रखंड में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है। इसके लिए 20 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।वन पट्टा को लेकर भी निर्देश दिए हैं। इसे लेकर ग्राम सभा को अधिकार दिया गया गया इससे आदिवासी भी सुरक्षित रहेंगे और पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।
सही तरीके से वन पट्टा का लाभ सबको मिलेगा
वहीं मौके पर मौजूद जिले के दोनों विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी और भूषण बाड़ा ने मंत्री के समक्ष जिले की बहुत सारी समस्याओं का जिक्र करते हुए समाधान कराने हेतू मांग की। विधायक कोंगाड़ी ने कहा कि खुशी की बात है कि सड़क बन रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए कहा कि वन पट्टा को मंत्री मुंडा ने गंभीरता से लेना यह सही तरीके से वन पट्टा का लाभ सबको मिलेगा। ये आदिवासियों के हित में अच्छा पहल हुआ है।