- सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल किया है
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस में हुई कार्रवाई से काफी नाराज हैं. शिवसेना और कंगना के बीच एक कोल्ड वॉर छिड़ गई है. कंगना लगातार सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोल रहीं हैं. कंगना ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल किया है. कंगना ने पूछा कि आप भी महिला हैं, क्या आपको मेरे साथ हुए व्यवहार से दुख नहीं हुआ.
बाला साहेब को अपना पसंदीदा आइकन बताया है
आप पश्चिम में पली बढ़ी हैं और भारत में रहती हैं. आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत हो सकती हैं. जब आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून और व्यवस्था का मजाक उड़ा रही हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि आप कांग्रेस में हस्तक्षेप करेंगीं.’ बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक्ट्रेस कंगना लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. बीएमसी की कार्रवाई के बाद देशभर में कंगना के समर्थन में लोग खुलकर सामने आ गए हैं, सबसे बड़ी बात हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश बीजेपी ने खुले तौर पर कंगना का समर्थन किया है.