Breaking News

कंगना ने सोनिया से पूछा-आप भी महिला हो, क्या आपको दुख नहीं हुआ

  • सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल किया है

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस में हुई कार्रवाई से काफी नाराज हैं. शिवसेना और कंगना के बीच एक कोल्ड वॉर छिड़ गई है. कंगना लगातार सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोल रहीं हैं. कंगना ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल किया है. कंगना ने पूछा कि आप भी महिला हैं, क्या आपको मेरे साथ हुए व्यवहार से दुख नहीं हुआ.

बाला साहेब को अपना पसंदीदा आइकन बताया है

कंगना ने एक और ट्वीट में बाला साहेब को अपना पसंदीदा आइकन बताया है. कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बाला साहेब का पुराना एंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा कि बाला साहेब को सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बनेगी. मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?
शिवसेना से जारी विवाद के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से सवाल पूछा है. कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक महिला होने के नाते आप महाराष्ट्र में अपनी सरकार द्वारा मेरे साथ किए गए बर्ताव से दुखी नहीं हैं? क्या आप अपनी सरकार से डॉ.अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने का अनुरोध नहीं कर सकती हैं?’
उम्मीद करती हूं कि आप कांग्रेस में हस्तक्षेप करेंगीं

आप पश्चिम में पली बढ़ी हैं और भारत में रहती हैं. आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत हो सकती हैं. जब आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून और व्यवस्था का मजाक उड़ा रही हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि आप कांग्रेस में हस्तक्षेप करेंगीं.’ बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक्ट्रेस कंगना लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. बीएमसी की कार्रवाई के बाद देशभर में कंगना के समर्थन में लोग खुलकर सामने आ गए हैं, सबसे बड़ी बात हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश बीजेपी ने खुले तौर पर कंगना का समर्थन किया है.

 

Check Also

लोकसभा के अधीनस्थ आयुष मंत्रालय की बैठक में शामिल हुए सांसद संजय

🔊 Listen to this रांची में प्राकृतिक चिकित्सा की अपार संभावनाएं जड़ी बूटियों खेती को …