Breaking News

सहिबगंज : जमीन विवाद में मारपीट के दौरान भाजपा नेत्री के पति व भाभी घायल

  • भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्ष रूबी देवी, उसके पति सूरज पासवान व भाभी ममता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया
  • मामले की छानबीन की जा रही है

सहिबगंज। जिला के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चनान में गुरुवार की शाम जमीन विवाद को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्ष रूबी देवी, उसके पति सूरज पासवान व भाभी ममता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया।बाद में परिजनों ने तीनों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ तीनों का ईलाज चल रहा है।घायल सूरज पासवान ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मी उनकी जमीन पर पोल गाड़ रहे थे। मापी पूरी नहीं होने पर पड़ोसी रामप्रवेश पासवान उर्फ भुसकारी पासवान की ज़मीन पर कर्मियों ने पोल गाड़ने की बात कही।लेकिन अपनी ज़मीन पर पोल नहीं गाड़ने की बात पर रामप्रवेश अड़ गए। समझाने की कोशिश में रामप्रवेश पासवान सहित उसके चार-पांच गोतिया ने मुझे,मेरी पत्नी रूबी देवी,भाभी ममता देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना देने पर एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन की।जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …