Breaking News

खूँटी  : कम वोल्टेज सहित कई समस्याएँ रखी जनता, जांच उपरांत होगी कार्रवाई  :  अभियन्ता

  • जिला जनसंपर्क कार्यालय, खूंटी के तत्वावधान में आयोजित टेली कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में सहायक विद्युत अभियंता रामेश्वर महली हुए उपस्थित

खूँटी । जिला जनसंपर्क कार्यालय, खूंटी के तत्वावधान में आयोजित टेली कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में सहायक विद्युत अभियंता रामेश्वर महली उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने आम लोगों को विद्युत विभाग से संचालित योजनाओं से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी विस्तार से दी। दूरभाष के माध्यम से प्राप्त लोगों की समस्याओं व शिकायतों को नोट किया गया। उनके निराकरण के उपाय बताये गये। टेली कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आमजन द्वारा बताये गये अपनी-अपनी समस्याओं को टेलीकॉन्फ्रेसिंग के ज़रिए लोगों को जानकारी देकर दिशानिर्देश दिए। जिसमें जलटंडा मुरहु, सिकंदर राम ने कहा कि कृषि के लिए लिया हुआ कनेक्शन को बंद करवाना है। उन्हें बताया गया कि अपना आवेदन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, खूँटी में जमा करें।  तोरपा, तेली टोली, अमर कुमार ने बताया कि हमारे यहाँ वोल्टेज की समस्या है। इसका निवारण महत्वपूर्ण है। जाँचोपरांत कम क्षमता वाले ट्रांसफाॅरमर को उच्च क्षमता वाले ट्रांसफाॅरमर से आवश्यकतानुसार बदला जाएगा।

समस्या को दूर कर दिया जायेगा
अमृतपुर, खूँटी प्रखंड के आलोक कुमार द्वारा पूछा गया कि कदमा चर्च के समाने HT line को हटाना है। इसके लिए क्या करना होगा। अमृतपुर पोल तार को उँचा करना है जिससे दुर्घटना सम्भावना बनी रहती है। जिसपर, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जाँचोपरान्त विधिसंबंध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विभाग द्वारा सर्वे के उपरांत इसका समस्या को दूर कर दिया जायेगा।
अंगराबाड़ी के रचसूस भेंगरा ने कहा कि जापुद थ्री फेज कनेक्शन लेना है इसके लिए क्या करना होगा। उन्हें बताया गया कि आप अपना आवेदन में jbvnl.co.in पर दे सकते है।
लान्दुप, खूँटी के लुसा मुण्डा ने बताया कि 10 KVA का ट्रांसफाॅरमर जला हुआ है। अभी तक नहीं बदला गया है। सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि कृपया उपभोक्ता की सूचि उपलब्ध कराये। ताकि उसके आधार पर क्षमता के अनुसार ट्रांसफाॅरमर बदलने की प्रक्रिया की जाएगी। एरेन्डा, पतराटोली, भोपाल राम ने बताया कि उन्हें पता बदलना है इसके लिए क्या करना होगा। सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि आप अपना आवेदन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, खूँटी में जमा करें।
डेहकेला, कर्रा के सामु धान द्वारा बताया गया कि चार महीनों से 25 KVA का नया ट्रांसफाॅरमर जला हुआ है। इसपर बताया गया कि यथासंभव ट्रांसफाॅरमर बदलने के बाद विद्युत बहाल कर दिया जायगा।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …