- नगर पंचायत समिति की उपायुक्त ने ली बैठक
खूँटी । आज उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में नगर पंचायत द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय में सभी अपूर्ण योजना को पूर्ण किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन व्यवस्थित रूप से किया जाना चाहिए।
इस दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, होल्डिंग टैक्स कलेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन, वाटर सप्लाई स्कीम, राजस्व संग्रहण आदि की पूर्ण विवरणी के साथ विस्तृत रिपोर्ट अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सभी अधिकारी सजग रूप से कार्य करें
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाना चाहिए। क्रियान्वित योजनाओं को नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से धरातल पर कार्य पूर्ण करना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दिशा में सभी अधिकारी सजग रूप से कार्य करें।