सिमडेगा । कुरडेग थाना प्रभारी मोहन बैठा ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तस्करी कर ले जा रहे मवेशी को जब्त किया। मौके से तस्कर फरार हो गया।
पुलिस द्वारा जब्त किये गये सभी 25 मवेशी को थाना लाया गया। पुलिस ने दो तस्कर के नाम मामला दर्ज किया है। जिसमें ओडिसा निवासी मो हबीब एवं मो तरीक के नाम पर मामला दर्ज किया। छापामारी में थाना प्रभारी मोहन बैठा एस आई उपेन्द्र यादव, प्रशिक्षु दरोगा प्रभात बेक एवं पुलिस जवान मौजूद थे।
Check Also
भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त
🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …