- समाज हित के लिए ही बनी है भाजपा – सुजान
सिमडेगा । भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी सुजान कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र ने आज जलडेगा प्रखंड के पतीअंबा पंचायत अंतर्गत ग्राम कारीमाती पांगुर में 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी
सुजान ने बताया कि यहाँ विगत 2 महीना से बिजली नहीं था। जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीणों परेशानी तथा विद्यालय में पड़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी कठिनाई हो रही थी। कारीमाती पांगुर के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी। सुजान ने बिजली विभाग से संपर्क कर 7 सितम्बर को नया 63 केवी का ट्रांसफमर उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा समाज की भलाई के लिए ही तत्पर रहती है जो आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी क्षेत्र की भलाई के लिए नजर रखे हुए हैं।
कई ग्रामीण उपस्थित थे
मौके पर मोतीलाल ओहदार, भोला साहू, ललित बड़ाइक, बिनोद बड़ाइक, अनिल बरजो, सुगर समद, सुमती देवी, सुमित्रा देवी, रिझो देवी, किशुन बड़ाइक, सुदर्शन लोहरा, आनंद सिंह,मनोज बड़ाइक, सुनीता देवी, एंदोवाती देवी,गीता देवी, मोजेश बड़ाइक, सुदाना बड़ाइक, रघुनंदन बड़ाइक, प्रीतम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।