Breaking News

हजारीबाग : चौपारण में दहेज मांग को लेकर नवविवाहिता की हत्या

  • फांसी लगाकर हत्या कर देने का आरोप, मामला दर्ज

दुर्गेज पांडे

बरही/हजारीबाग।चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम दैहर मे बुधवार की देर शाम  अशोक पांडेय की पत्नी सुधा कुमारी का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया। सुधा कुमारी कि मां दाउदनगर थाना जिला औरंगाबाद बिहार निवासी तारा देवी पति रामजी पांडेय ने दहेज को लेकर ससुराल वालों के द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं 9 सितंबर को फांसी लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। जिसमें पति अशोक पांडेय, ससुर मुरलीधर पांडेय, सास मनीरतन देवी, ननंद सुजाता कुमारी, देवर सनी पांडेय एवं मामा ससुर नरेश पांडे पर हत्या का आरोप लगाया है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मैं अपनी बेटी सुधा कुमारी की शादी ग्राम दैहर निवासी मुरलीधर पांडेय के पुत्र अशोक पांडेय के साथ 2019 में अपने सामर्थ्य के अनुसार तीन लाख नगद 50 हजार का जेवर समेत अन्य सामान देकर की गई थी। शादी के बाद से ही लगातार ससुराल पक्ष के द्वारा एक मोटरसाइकिल फ्रिज एवं 2 लाख रुपए दहेज के रूप में मांग करने लगे। नहीं देने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर 9 सितंबर को मेरी बेटी सुधा कुमारी को ससुराल वालों के द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर दिया गया। चौपारण थाना के द्वारा कांड संख्या 327/20 एवं धारा 498ए/ 304बी/34 भा द वी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया गया।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …