Breaking News

बोकारो : गरगा नदी में बहा बच्चा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

  • 12 वर्षीय ओम कुमार गरगा नदी के पानी के तेज बहाव में बह गया.
बोकारो में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के कर्पूरी ठाकुर चौक के पास रहने वाला 12 वर्षीय ओम कुमार गरगा नदी के पानी के तेज बहाव में बह गया. जानकारी के मुताबिक वह अपने  अन्य साथियों के साथ सुबह चार बजे घर से निकला था. इस दौरान सुबह छह बजे वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए सेक्टर 12 के पास से गुजरने वाली गरगा नदी में पहुंच गया.
कोशिश की गयी मगर उसे बचाया नहीं जा सका
उसके दोस्तों ने बताया की नहाने के क्रम में पानी की तेज बहाव आ गई जिससे वह बहता चला गया. उसे बचाने की काफी कोशिश की गयी मगर उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस की माने तो बच्चे की खोजबीन की जा रही है. इस घटना के बाद उसके घर में मातमी सन्नाटा छा गया है. घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है.

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …