Breaking News

साहिबगंज : गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवती के डूबने से मौत

साहिबगंज। राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत फेरी गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक 13 वर्षीय युवती के डूबने से मौत हो गई। गंगा में डूबे युवकी की तलाश पुलिस और गोताखोर द्वारा की जा रही है।

तनीषा कुमारी तीन बहन में वह बड़ी थी और एक भाई है

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नयाबाजार चायटोली निवासी संजय महलदार का 13 वर्षीय पुत्री तनीषा कुमारी फेरी घाट पर सुबह करीब 9 बजे गंगा स्नान करने गयी थी।जहां नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गई।वहीं उसे डूबता देख घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया।लेकिन वह पानी के अंदर चला गया। वहीं तनीषा के डूबने की खबर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस व परिजनों को दी गई। जिसके बाद राजमहल पुलिस व गोताखोरों द्वारा उसकी तालाश की जा रही है। बताया जाता है कि तनीषा कुमारी तीन बहन में वह बड़ी थी और एक भाई हैं। इधर तनीषा के डूबने की सूचना मिलते ही उसकी माँ व उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि उसके मौहल्ले में भी गम का माहौल बना है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस व गोताखोर की मदद से युवती की तलाश जारी था।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …