Breaking News

सहायक पुलिस जवानों ने विधायक भूषण बाड़ा को बताई अपनी समस्‍या

  • तीन वर्षो की सेवा के बाद स्‍थायी करते हुए सीधे नियुक्‍त करने के शर्त पर सहायक पुलिस की नौकरी दी गई थी

सिमडेगा । सहायक पुलिस के जवानों ने बुधवार को विधायक भूषण बाड़ा से मुलाकात कर अपनी समस्‍याएँ रखी।  ज्ञापन के माध्‍यम से सहायक पुलिस जवानों ने बताया कि उन्‍हें तीन वर्षो की सेवा के बाद स्‍थायी करते हुए सीधे नियुक्‍त करने के शर्त पर सहायक पुलिस की नौकरी दी गई थी। इसके लिए अधिसूचित नियुक्ति नियमावली 2014 की अधिसूचना संख्‍या 6992 में भी यथोचित कार्रवाई की बात कही गई है। लेकिन अबतक सरकार अपनी घोषणा पर अमल नहीं कर रही है। कहा कि वे लोग तीन साल से शोषित होते आ रहे हैं। उनका मानदेय दस हजार रूपये हैं। इसके बावजूद अपना होम जिला के अलावे अन्य जिले में भी 24 घंटे ड्यूटी दी जा रही है। कहा कि इसके लिए उनलोगों को अलग से किसी प्रकार का भत्ता भी नहीं दिया जाता है।

उनकी मांगों को पूरी नहीं करते हैं तो वे लोग सीएम आवास का घेराव करें
उन्‍होंने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करते हैं तो वे लोग सीएम आवास का घेराव करें। जिसपर विधायक ने कहा कि सहायक पुलिस कर्मीयों की मांगे पूरी करने के लिए वे जल्‍द ही सरकार से मिलेंगे। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में सहायक पुलिस कर्मीयों की भूमिका अहम है। वे सहायक पुलिस कर्मियों की सभी समस्‍याओं को दूर कराने के लिए पहल करेंगे।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …