Breaking News

सिमडेगा : वज्रपात में 16 मवेशी मरे, चार महिला चरवाहा भी घायल

सिमडेगा । जिला के ठेठईटागंर प्रखंड में मंगलवार की शाम हुई बारिश के दौरान जामपानी कटहलटोली में वज्रपात से 16 मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही मवेशियों की चरवाही कर रहे चार महिला को भी वज्रपात का आंशिक असर पड़ा। जिससे सभी मामूली रूप से जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगभग शाम 4 बजे प्रखंड में जोरदार हवा के साथ बारिश हुई और इसी क्रम में उक्त घटनास्थल के समीप वज्रपात हो गया, जिसमे रेबेका सोरेंग, रोजलिया सोरेंग, जेमा सोरेंग, एंजेला सोरेंग आंशिक रूप से घायल हो गए। वही रेबेका सोरेग का दो बैल तथा दो बकरी, रोजालिया सोरेंग का एक बैल दो बकरी, जेमा सोरेग का दो बैल तीन बकरी और एंजेला सोरेग का दो बैल व तीन बकरी का घटनास्थल पर ही जान चली गई। घटना से उक्त ग्रामीणों को काफी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा।

ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की

इधर ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है। इसकी जानकारी के बाद जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को मुआवजा हेतु पहल करने का आश्वासन दिया। मामले में ठेठईटागंर बीडीओ ने भी कहा कि जानवरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रावधान के अनुरूप मुवाबजा दिया जाएगा।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …