Breaking News

कटकमदाग मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल कल

खिताब अपने नाम करने के लिए नवादा और उदयपुर की टीम आपस में भिड़ेगी

फाइनल मुकाबले को लेकर खेलप्रेमियों में दिख रहा है गजब का उत्साह

फाइनल मैच का उद्घाटन करेंगे बरही के पूर्व विधायक, पूर्व जिप अध्यक्ष, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग

हजारीबागकोरोना काल में लगातार 02 वर्षों तक हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित बेहद चर्चित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट वर्तमान वर्ष एक नए स्वरुप में आयोजित किया जा रहा है। विगत 28 अगस्त 2022 को इस ख्यातिपूर्ण टूर्नामेंट का आगाज कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र से किया गया था। कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। पिछले एक सप्ताह से कटकमदाग मैदान में चल रहें इस टूर्नामेंट का शानदार समापन 04 सितंबर यानी रविवार को होना तय है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक महज एक सप्ताह में ही कटकमदाग प्रखंड में इस टूर्नामेंट का समापन होने जा रहा है ।
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 कटकमदाग प्रखंड के किताब को अपने नाम करने के लिए फाइनल में पंहुची टीम अंबेडकर क्लब, नवादा बनाम एफसी उदयपुर टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में सभी 38 टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ जिसमें सेमीफाइनल का पहला मैच आदिवासी क्लब पिंडराही बनाम अंबेडकर क्लब नवादा के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी शूट के जरिए 3-2 गोल से अंबेडकर क्लब नवादा की टीम विजयी हुई और फाइनल के लिए जगह बनाई वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच ज्योति क्लब सिरका बनाम एफसी क्लब उदयपुर के बीच खेला गया जिसमें एफसी क्लब उदयपुर की टीम 2-0 गोल से विजेता बनकर फाइनल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण और रोमांचक होगा। फाइनल मुकाबले के रोमांच का आनंद लेने के लिए क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है और फाइनल मैच के दौरान मैदान में जनसैलाब उमड़ने की भी संभावना है ।
आयोजन समिति की ओर से इस बार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट कटकमदाग में क्षेत्र की चार बालिका टीमों के बीच भी मुकाबला कराया गया। जिसमें एसटी क्लब जमुआरी बनाम पुरनी अड़रा टीम के बीच महिला टीमों का फाइनल मुकाबला होगा इससे पुर्व सुबह 10:30 बजे से ही उच्च विद्यालय सलगांवा बनाम आदर्श उच्च विद्यालय कटकमदाग बालिका टीम के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा ।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव और पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह और स्थानीय जिप सदस्य जीतन राम शामिल होंगे और दोपहर बाद करीब 1:00 बजे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का आगाज करेंगे ।
विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी टीमों को आकर्षक जर्सी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया है। कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय में भी विगत 30 अगस्त को टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रखंडों के अलावे हजारीबाग जिले के अन्य विभिन्न प्रखंडों में भी इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी है। विधायक मनीष जायसवाल के अनुसार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 550 टीमों के करीब 8000 से अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे हैं जो अपनी खेल प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। विधायक मनीष जायसवाल ने वर्ष 2016 से कटकमदाग प्रखंड से ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। जॉब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ग्रामीण इलाके में फुटबॉल के प्रति इस टूर्नामेंट में एक गजब का उत्साह खेल, खिलाड़ी और खेल प्रेमियों के बीच उत्पन्न किया है।जो इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण भी बना है ।