Breaking News

कंगना के सपनों के आशियाने पर चला BMC का बुल्डोजर

कंगना रनौत आज 9 सितम्बर को अपनी जबरदस्त सिक्यॉरिटी के साथ मुंबई पहुंच रही हैं। कंगना अपने घर मनाली से आज सुबह ही निकल गईं। कंगना ने घर से निकलते हुए इसकी सूचना ट्विटर पर दे दी और बुलंद आवाज में कहा है- ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी। बताया जा रहा है कि कंगना की फ्लाइट दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से है और वह 2:50 बजे दोपहर को मुंबई पहुंच जाएंगी। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी की कार्रवाई उनके दफ्तर पर शुरू हो चुकी है। बीएमसी की कंगना के ऑफिस में जेसीबी और हथौड़े के साथ एंट्री हो चुकी है और इसी के साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दी गई है।

कंगना के ऑफिस को अंदर और बाहर दोनों तरफ से तोड़ने का काम शुरू

कंगना के ऑफिस को अंदर और बाहर दोनों तरफ से तोड़ने का काम शुरू है। कंगना अपने इस दफ्तर को अपने सपने का आशियाना बताती रही हैं, जिसे बीएमसी तोड़ने में जुटी दिख रही है।

ऑफिस के अंदर कोई गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन नहीं हुआ

कंगना रनौत ने ट्वीट कर बताया है कि उनके ऑफिस के अंदर कोई गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन नहीं हुआ और सरकार ने Covid की वजह से 30 सितम्बर तक किसी भी तरह की तोड़फोड़ पर रोक लगा रखी है। बुलीवुड अब देख रही कि फासिज्म कैसा होता है। कंगना ने अपने ऑफिस के अंदर बीएमसी की तोड़फोड़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान लिखकर शेयर किया है। इस तोड़फोड़ के लिए जेसीबी की एक और मशीन लाई गई है।

 

Check Also

लोकसभा के अधीनस्थ आयुष मंत्रालय की बैठक में शामिल हुए सांसद संजय

🔊 Listen to this रांची में प्राकृतिक चिकित्सा की अपार संभावनाएं जड़ी बूटियों खेती को …