Breaking News

भारत रक्षा के क्षेत्र में लगातार रच रहा नया इतिहास

देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर का प्रधानमंत्री मोदी ने किया अनावरण

कोच्चि। भारत के रक्षा के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक मिसाल पेश कर रहा है। रक्षा क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम का एक उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला है।कोच्चि शिपयार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत नेवी को सौंप दिया गया है। उन्होंने नए नौसेना ध्वज का भी अनावरण भी किया। बोले कि इस पर पहले गुलामी का प्रतीक का था। जिसे हमने हटा दिया है। नया नौसेना ध्वज शिवाजी को समर्पित है।मोेदी ने एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाने वाले इंजीनियर्स की तारीफ की। कहा कि इस शिप में जितने केबल और वायर हैं, वो कोच्चि से काशी तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत सिर्फ वॉरशिप नहीं, समंदर में तैरता शहर है।मोदी साढ़े नौ बजे कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पहुंचे थे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मौजूद थे।