Breaking News

रामगढ़ : फेम एवं अग्रवाल सम्मेलन ने गोविंद मेवाड़ को बधाई दी

रामगढ़।ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में देश की सशक्त संस्था फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की झारखंड कमेटी का गोविंद मेवाड़ को चेयरपर्सन चुने जाने पर फैम, झारखंड एवं झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन ने मंगलमय बधाई दी है। दोनों संस्थाओं ने उम्मीद जताई है कि श्री मेवाड़ के नेतृत्व में झारखंड के ऑटोमोबाइल व्यवसाय व उसके ग्राहकों के लिए सकारात्मक कार्य होंगे। श्री मेवाड़ रामगढ़ के प्रसिद्ध व्यवसाई जाने माने समाजसेवी व ऑटोमोबाइल डीलर हैं।

टीम की तरफ से बहुत बहुत बधाई

बधाई पत्र देते हुए संस्थाओं के प्रदेश प्रतिनिधि प्रकाश पटवारी ने कहा कि इस गौरांवित पद के लिए समाज गौरांवित है। प्रदेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, महामंत्री प्रभाकर अग्रवाल व पूरी टीम एवं फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रीतम गाडियां, महामंत्री दिपेश निराला व पूरी टीम की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …