टूर्नामेंट के विजेताओं को मिलेगा जमशेदपुर फुटबॉल क्लब में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग पाने का अवसर
सांसद जयंत सिन्हा ने प्रेसवार्ता को किया संबोधित
रामगढ़। सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने कल हज़ारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में विशाल फुटबॉल टूर्नामेंट – ‘अमृत ट्रॉफी’ की घोषणा की। सितंबर माह के अंत में इसकी शुरुआत होगी। कल हज़ारीबाग व रामगढ़ की टीम के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया।जिसमें रामगढ़ ने हज़ारीबाग को 4-0 से हराकर जीत हासिल की। यह एक बेहद अच्छा व मनोरंजक मैच रहा। हम सब जानते हैं कि जमशेदपुर फुटबॉल क्लब देश के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लबों में से एक है। टूर्नामेंट की घोषणा के कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के कोच एड्रियन बूथरॉयड व टीम के कैप्टन पीटर हार्टले इस कार्यक्रम से लाइव जुड़े और उन्होंने टूर्नामेंट की सराहना व समर्थन किया।जयंत सिन्हा ने इसी संदर्भ में आज रामगढ़ स्थित होटल लॉ मैरिटल में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की उपस्थिति में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र आने वाले महीनों में खेल का उत्सव मनाने वाला है। भारत ने इस 15 अगस्त को आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के उपलक्ष्य में देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में क्षेत्र के युवाओं के लिये ‘अमृत ट्रॉफी’ के नाम से विशाल स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं। एनटीपीसी, टाटा स्टील व फैंटेसी अखाड़ा के सहयोग से इसकी शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र की 5 विधानसभाओं की पंचायतों से 400 से अधिक टीमें और झारखंड के अन्य क्षेत्रों से 100 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें 9 से 10 हज़ार खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट का 11 मैदानों में 30 दिनों तक आयोजन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
सांसद जयंत सिन्हा का प्रयास हमेशा क्षेत्र में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का रहा है। उन्होंने पहले भी कई बार खेल के आयोजन करवाये हैं। जिसमें खिलाड़ियों को बेहतर मंच व सुविधाएं मिली हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में झारखण्ड प्रीमियर लीग का आयोजन करवाया था। जिसमें झारखण्ड के 24 ज़िलों से 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। उनके आमंत्रण पर तत्कालीन केंद्रीय खेल राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर हज़ारीबाग आये थे। खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रयास से हज़ारीबाग में साईं स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने ही खिलाड़ियों के लिए हज़ारीबाग स्थित वेल्स ग्राउंड का नवीनीकरण कराते हुए यहां सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। रामगढ़ में भी वे खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
सांसद इस बार जो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं। उसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ अन्य भी कई अवसर मिलने वाले हैं। सांसद महोदय का प्रयास भारत की राष्ट्रीय टीम को और मज़बूत बनाना है। इसके लिए वे क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं। उनके प्रयास से जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के कोच एड्रियन बूथरॉयड, विजेता व रनर अप टीम का सहयोग व मार्गदर्शन करेंगे। इससे हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व मंच प्राप्त होगा। इस टूर्नामेंट से खेल के क्षेत्र में हज़ारीबाग की छवि राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त होगी।
सांसद टाटा स्टील समेत अन्य संस्थाओं से बात कर रहे हैं कि वे क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए रूपरेखा तैयार करें। इससे खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के लिए बेहतर ट्रेनिंग मिल सकेगी। उनका प्रयास राष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलवाना है और वे इस दिशा में हर कदम उठा रहे हैं।
सांसद जयंत सिन्हा जी स्वयं एक खेल प्रेमी हैं। उनका मानना है कि खेल शरीर के साथ मन और मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ज़रूरी है। वे अक्सर क्षेत्र के दौरे के बीच मैदान में उतरकर खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट व फुटबॉल खेलते हैं। इसलिए वे भलीभांति जानते हैं कि खिलाड़ियों की क्या आवश्यकताएं हैं और उन्हें पूरा करने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं।
जयंत सिन्हा ने कहा कि ‘अमृत ट्रॉफी’ फुटबॉल टूर्नामेंट क्षेत्र के युवाओं को समर्पित है। हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में फुटबॉल को लेकर युवाओं में जुनून है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से मेरा प्रयास खिलाड़ियों की प्रतिभा को बेहतर मंच दिलवाना है। जब 9 से 10 हज़ार खिलाड़ी क्षेत्र के मैदानों में उतरकर खेलेंगे तो झारखण्ड समेत पूरे देश का ध्यान हमारे क्षेत्र की ओर आकर्षित होगा। मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट प्रतिभावान खिलाड़ियों का खेल के क्षेत्र में भविष्य बेहतर बनाएगा। मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम आगे भी ऐसे आयोजनों से खेल को बढ़ावा देते रहेंगे। मैं इस टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
प्रेस कांफ्रेंस में मंच पर महामंत्री रंजन फौजी,रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, जिला मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,दिनेश प्रसाद, नीरज प्रताप सिंह,धीरज साहू इत्यादि लोग उपस्थित थें।