Breaking News

झारखंड में चार एसपी समेत चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, नौ की मौत

रांची : झारखंड में चार एसपी समेत चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें नौ संक्रमितों की मौत हो गयी है, जबकि 3878 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना से राज्य के कुल 566 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी संक्रमित हैं. इनका इलाज चल रहा है.

छह सितंबर तक झारखंड में कुल 4453 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये

झारखंड पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छह सितंबर तक झारखंड में कुल 4453 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पुलिस अधीक्षक स्तर के 04, अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 02, पुलिस उपाधीक्षक 21, पुलिस निरीक्षक स्तर के 60 पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

लिस अवर निरीक्षक स्तर के 277 पदाधिकारी, उच्चवर्गीय लिपिक स्तर के 07 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 373 पदाधिकारी, सात आशु0स0अ0नि0, 457 हवलदार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमितों में आरक्षी/चालक 3027, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 160 एवं गृहरक्षक 49 हैं. वर्तमान में कोरोना से राज्य के कुल 566 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी संक्रमित हैं. अच्छी बात ये है कि राज्य के 3878 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक नौ कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1577 नये मरीजों की पुष्टि हुई है

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1577 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,644 हो गयी है. 14 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 484 हो गया है. 1366 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 37,550 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14,610 हैं.

 

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …