एक साथ मैदान में आकर्षक रंग- बिरंगे नमो जर्सी के साथ कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के 38 गांवों के करीब 570 खिलाड़ी का होगा विशाल समागम
बिखरेंगे अपनी प्रतिभा का जलवा
टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर टीमों के बीच लॉटरी के माध्यम से बनाया गया टाइसिट, उद्घाटन में उमड़ेगा दर्शकों का सैलाब
हजारीबाग। बीते कोविड काल में लगातार दो वर्ष 2020 और 2021 में स्थगित रहने के बाद एक नए अंदाज और स्वरूप में हजारीबाग में बेहद लोकप्रिय नमो फूटबाल टूर्नामेंट-2022 टूर्नामेंट का भव्य आगाज़ कटकमदाग प्रखंड से आगामी 28 अगस्त को होने जा रहा है।
सदर विधायक माननीय मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो फुटबाल टूर्नामेंट-2022 का भव्य आगाज आगामी 28 अगस्त 2022 को कटकमदाग मैदान (पुराना थाना के सामने) से होगा। इस दौरान कटकमदाग प्रखंड के करीब 38 टीमों के 570 से उपर ग्रामीण प्रतिभा एक साथ आकर्षक रंग – बिरंगे नमो जर्सी से लैस होकर मैदान में उतरेंगे। ग्रामीण खिलाड़ी के प्रतिभा के विशाल समागम को देखने यहाँ दर्शकों का सैलाब उमड़ेगा। समय दोपहर 01:30 बजे इस फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज होगा। जिसमें विशेष रूप से अतिथि के रूप कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। टूर्नामेंट में विशेष आकर्षण का केंद्र पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक नृत्य- संगीत से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे स्थानीय कलाकारों का विशेष जत्था, कटकमदाग प्रखंड के ही चार बालिका टीमों का प्रदर्शनी मैच और स्थानीय प्रशासन बनाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों का दोस्ताना मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए विभिन्न मैचों के दौरान विशेष मेडिकल टीम की भी व्यवस्था होगी जहां आरोग्यम हॉस्पिटल की मेडिकल टीम अपनी सेवा देगी ।
टूर्नामेंट के उद्घाटन से पूर्व शुक्रवार को कटकमदाग मैदान परिसर में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 में शामिल होने वाली सभी 38 टीमों के कप्तान के साथ बैठक कर उनके सामने लाटरी के माध्यम से टाईसीट बनाया गया। जिसमें एफ. सी. पसई बनाम ज्ञान ज्योति क्लब पुंदरी, एमएफसी महूडर बनाम एफसी उदयपुर, सूर्या क्लब डाढा बनाम ज्योति क्लब सिरका, चैम्प क्लब खपरियावां बनाम ईगल क्लब मरहंद, शिव शक्ति क्लब डेंगूरा बनाम चॉइस क्लब कूद, यंग स्टार क्लब लूटा बनाम अंबेडकर क्लब नवादा, ज्ञानदीप क्लब रेवाली बनाम अमर ज्योति क्लब सलगांवा, धर्मयोद्धा क्लब कटकमदाग बनाम मां शबरी सेना अडरा, आदिवासी क्लब पिण्डराही बनाम अंबेडकर क्लब सिरसी, केएफसी कृष्णानगर बनाम कुब्बा, अहिर क्लब कुसुंभा बनाम आदिवासी क्लब पुरनी अडरा, न्यू स्पोर्टिंग क्लब बन्हा बनाम भोगता नवयुवक क्लब चीची, इलेवन स्टार बन्हा बनाम आदर्श युवा क्लब फतहा, युवा क्लब बेस बनाम जूनियर बॉयज क्लब ओदरना, वेस्ट नेशनल क्लब बेंदी बनाम परमवीर क्लब बांका, झगरबांध क्लब बनाम मां सरस्वती विद्या क्लब मसरातु, एसटी क्लब बनाम फाइटर क्लब नावाडीह, युवा क्लब हारम बनाम टाइगर क्लब सादमपुर और मां शबरी क्लब बघमरवा बनाम प्ले इलेवन बानादाग के बीच मैच आयोजित होगा। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त निर्णायकों की विशेष टोली के साथ नामचीन उद्घोषक शामिल होंगे। लॉटरी के माध्यम से टाइसिट बनाने के दौरान बैठक में विशेष रूप से आयोजन समिति से जुड़े कटकमदाग प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि राजेश तिवारी उर्फ बंटी , नरेश कुमार, दिलीप राम, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, सिकंदर कुमार, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, भुनेश्वर गंझू, वरुण कुमार, मोहम्मद समीर, राहुल कुमार, विनोद यादव, मिथिलेश यादव, रंजन कुमार दास, रंजीत कुमार, विष्णु कुमार, नितेश कुमार, राकेश कुमार राय, अजय कुमार सहित सभी टीमों के प्रमुख जन उपस्थित रहें ।
ज्ञात हो कि सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार आयोजित होना वाला नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में वर्तमान वर्ष करीब 550 गांवों की 550 टीमों के करीब 08 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। इस बार यह बेहद ही लोकप्रिय प्रतियोगिता सदर विधानसभा क्षेत्र के बाहर भी अन्य क्षेत्रों में खेली जाएगी जिनमें इचाक, बरही जैसे क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों के विधायक मनीष जायसवाल की ओर से फुटबॉल और सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी भेंट किया जाएगा। टूर्नामेंट के लिए विशेष ट्रॉफी के साथ नगर पुरस्कार राशि भी होगी। विधायक मनीष जायसवाल ने पिछले दिनों की से लेकर 12 रंगों के आकर्षक नमो जर्सी के साथ नमो ट्राफी के शील्ड और मेडल को भी प्रेस कांफ्रेंस करके लोकार्पण किया था ।