चतरा।सिमरिया चौक स्थित काशिफ मोबाइल सेंटर से सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दुकान में बनाने के लिए रखे मोबाइल, नया मोबाइल, पावर बैंक, मोबाइल ऐसेसिरीज, मोबाइल बैट्री, मैमोरी कार्ड सहित दुकान में रखे नगदी रुपये भी चोरों ने चोरी कर लिया। इस बारे में दुकान संचालक दानिश रजा ने बताया कि जब मंगलवार को सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पिछे कि दिवार टूटा है। और दुकान में रखे समान गायब है। इस संबंध में दुकान संचालक सिमरिया थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। सिमरिया पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की बात कहीं।
Check Also
भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त
🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …