Breaking News

चतरा : उपायुक्त दिव्यांशु झा ने जिले के प्रतापपुर प्रखंड का किया दौरा

  • समीक्षा बैठक कर बीडीओ को दिये कई निर्देश
  • उपायुक्त ने राजस्व कार्यो को देखकर नाराजगी जतायी

अजय चौरसिया

चतरा। जिला के उपायुक्त दिव्यांशु झा ने मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल के सभी कार्यो की समीक्षा बीडीओ के साथ किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा प्रखंड में नये बीडीओ आने के बाद विकास कार्यो में तेजी लाया गया है। साथ ही प्रखंड में सुधार देखी जा रही है। उन्होंने राजस्व के कार्यो में नाराजगी जताई। कहा की बेहतर कार्य का निर्देश दिया। प्रखंड में स्वास्थ्य, आंगनबाडी व शिक्षा में सुधार लाने की बात कही। जिले में बिजली को लेकर कार्य चल रहे है कुछ सब-स्टेशन की तैयार किया जाएगा।

बिजली की हालंत के बारे में राज्य से वर्ता भी लगातार हो रही है। कोरोना को लेकर लोगो की आर्थिक तंगी आई है जिसको लेकर मनरेगा योजना के अधिक से अधिक लोगो को रोजगार दिने का प्रयास किया जा रहा है ताकी लोगो को आर्थिक तंगी दुर हो, वही महिलाओ को समाजिक बढ़ाव दिया जाएगा तथा सरकारी प्रथामिका भी दिया जाएगा ताकी महिलाओ आत्मनिर्भर हो सके यह बात उपायुक्त ने प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने बाझंबहेर डायवर्सन को लेकर चिंता जाहिर किया। कहा बीडीओ द्वारा पुल निर्माण के बारे में जिला योजना में चढ़ा दिया गया है राज्य के निर्देश पर कार्य शुरू कराया जाएगा। जोरी-चतरा जर्जर सड़क के बारे कहा कुछ कागजात का प्रक्रिया है जिला डीएफओ को अवगत करा गया है जल्द ही सड़क बनाने का निर्देश ठिकेदार को दिया जाएगा। जिले व प्रखंड के सभी पर्यटक स्थल को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा। उपायुक्त ने प्रखंड के सभी पंचायतो को कागजातों का अवलोकन किया। उसके बाद मनरेगा योजना से लगाये गये बागवानी समेत आवास का निरीक्षण किया। इस मौक पर डीडीसी सुनिल कुमार सिंह, डीआरडीएस निर्देशक अरूण एक्का एवं बीडीओ मुरली यादव मौजूद थे।

डीडीसी एवं डीआरडीए ने बैठक कर किया समीक्षा

उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार सिंह एवं डीआरडीए निर्देशक अरूण एक्का ने मंगलवार को प्रतापपुर पहुंचकर प्रखंड सभागार मे विभागीय बैठक किया। बैठक मे डीडीसी एवं डीआरडीए ने प्रखंड के सभी कार्यो को विभागीय समीक्षा किया मौके पर मौजूद पंचायत सेवक को कार्य मे तेजी लाने की बात कही।साथ ही कार्य कई निर्देश देते हुए कहा की कार्य मे अनिमियता होने पर कानूनी कारवाई किया जाएगा। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सेवक मौजूद थे।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …