पतरातू ( रामगढ़) : ग्राम पंचायत कोतो की मुखिया निधि सिंह के पहल पर शनिवार को पीवीयूएनएल को सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शाहीटाड़ में लगे चिकित्सा शिविर में चार डाक्टरों की टीम मौजूद रही। शिविर में लोगों की मेडिकल जांच कर उन्हें परामर्श और दवायें दी गयीं। मुखिया निधि सिंह ने कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन काफी समय से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर क्षेत्र के को राहत देने का काम कर रही है। मुखिया निधि सिंह ने पीवीयूएनएल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए लंबित विकास कार्यों को भी जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया है। चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ तौहीद अहमद, डाॅ सुजाता कुमारी, डाॅ शवेता कुमारी, डाॅ तुषार सिद्धार्थ, रोहित कुमार, गौतम महतो, मुक्ता कुमार, कृष्णा कुमार, राहुल कुमार, वार्ड सदस्य संदीप ऊरांव, सुस्मा उरांव, मनमती देवी आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।