Breaking News

खूंटी : उपायुक्त ने की सोमवारी जनता दरबार

  • जनता दरबार में लोगों ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की

खूँटी । उपायुक्त सुशांत गौरव ने आज अपने कार्यालय में सोमवारी जनता दरबार की। उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं से आवेदन के माध्यम से अवगत होते हुए निष्पादन की दिशा में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया।
उपविकास आयुक्त को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश
जनता दरबार में तामड़ा निवासी बनवारी साव ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए बताया कि मैं एक गरिब व्यक्ति हुं, मैं अपने पुराने मिट्टी के घर में रहता था। जो कि बरसात में आधा गिर गया। आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण आवास निर्माण नहीं करा पा रहा हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने उपविकास आयुक्त को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं नगर परिषद् वार्ड नम्बर 7 के राजू कुमार राम ने भी आवास हेतु आवेदन दिया।

जनता दरबार में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुये

सेवई गोरया बहार के उज्जवल डुंगडुंग ने बीच टांड़ से ट्रांसफरर्मर को टांड़ के किनारे लगवाने हेतु उपायुक्त को आवेदन दिया। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल को स्थलीय जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत मेरोमडेगा के ग्रामीणों ने मेरोमडेगा बस्ती से गुड़गुड़टोली दूरी 5किमी तक सड़क कालीकरण कराने हेतु उपायुक्त को आवेदन दिया। उपायुक्त ने उपविकास आयुक्त को सड़क निर्माण एवं मरम्मति कार्य से संबंधित स्थलीय जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुये। निष्पादन की दिशा में ससमय कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …