हजारीबाग : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुक्रवार की देर रात्रि तक शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए। हजारीबाग शहर के गाड़ीखाना में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल हुए और भगवान कृष्ण की पूजा- अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। यहां स्थानीय लोगों के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कृष्ण भक्ति में भी रमा। बाल स्वरूप राधा- कृष्ण को देख अभिभूत हुए। यहां पंहुचने पर विधायक मनीष जायसवाल का स्थानीय युवकों और लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
यहां से विधायक मनीष जायसवाल शहर के बड़कागांव मार्ग स्थित अपने चाचा ओमप्रकाश जायसवाल उर्फ़ बालो बाबू के आवास में अपने परिवारजनों के साथ पंहुचे और यहां आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल हुए और स्वजनों के साथ भोग का पान किया। यहां भी राधा-कृष्ण के बाल स्वरूपों को देख वे अत्यंत ही प्रसन्न और हर्षित हुए ।