Breaking News

रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों का हुआ चयन

रामगढ़. रोटरी सभागार में शुक्रवार को रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक हुई। जिसमे ट्रस्ट के कार्यकारणी पदाधिकारियों व सदस्य का चयन किया गया।

अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव नीलांजन दत्ता, कोषाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, कार्यकारणी सदस्य , डीपी सिंह, संजीव सिंह, सुरेश बगरिया, विजय कुमार, अरुण राय, कांता सोबती को बनाया गया। रोटरी चेरिटेबल ट्रस्ट रामगढ़ में सभी सदस्यों रामगढ़ रोटरी क्लब के पूर्व प्रेसिडेंट होते हैं। बैठक में ट्रेजर कमलेश्वर सिंह ने आय और वाय का लेखा जोखा दिया। सचिव प्रदीप सिंह ने पूरे कार्यकाल का विवरण प्रस्तुत किया। रोटरी चेरिटेबल ट्रस्ट के निवर्तमान प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह होरा ने अपना कार्यभार प्रदीप सिंह को सोपा. सभा में अनिल गर्ग, निर्मला नाग, डा रजनी गुप्ता, सुरेश बगरिया, डीपी सिंह, अरुण राय, विजय कुमार, संजीव सिंह, कमलेश्वर सिंह, निलांजन दत्ता, सुरेंद्र सिंह होरा, प्रदीप सिंह समेत अनेक लोग शामिल थे.