बरकाकाना (रामगढ़ ): बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र में शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली योजना के राष्ट्रीय आंदोलन व फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में 21 अगस्त को पटना में आयोजित जन कन्वेंशन को ले जागरूकता अभियान चलाया गया। फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के सह संयोजक लोको पायलट उदय महतो ने बताया कि 21 अगस्त को पटना में राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने को लेकर संयुक्त जन कन्वेंशन आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि अलारसा के जोनल महासचिव एके राउत, विशिष्ट अतिथि एनएमओपीएस बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष वरुण पांडेय होंगे. कन्वेंशन में बिहार राज्य के कर्मचारियों के साथ पूर्व मध्य रेलवे के सभी विभागों कर्मचारी, अलारसा, एसमा, गार्ड काउंसिल, ट्रेकमेन एसोशिएशन, वर्कस एसोशिएसन, पांइट्समेन एसोशियेशन के अलावा अन्य कैटेगिरीकल एसोशियेशन के पदाधिकारी उपस्थित होगें. कन्वेंशन की सफलता के लिए बरकाकाना, भुरकुंडा, कुजु, चरही, चैनपुर, गोमिया आदि विभिन्न स्टेशनों का दौरा कर सभी विभागों के कर्मचारियो से कन्वेंशन को सफल बनाने का आवाह्न किया गया. जन संपर्क अभियान में मुख्य रुप से आरआर प्रसाद, रविरंजन, डालेश्वर महतो, भास्कर, एमडी वर्मा, सुरज कुमार, जीडी प्रसाद, डलहौजी, अंकित, मिथुन, अमर, आकाश, गिरीधारी महतो, सुमित कुमार, अजित कुमार, एस दास सहित अन्य मौजूूद रहे।