15 सितंबर को रामगढ़ और 20 अक्टूबर को रांची में कार्यक्रम
रांची : आज 19 अगस्त को रांची के रेडियम रोड़ स्थित आलोका सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक हुई. बैठक ओबीसी को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, वैश्य समाज पर हो रहे हमलों, हत्याएं पर रोक आदि मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने, सदस्यता अभियान शुरू करने तथा सांगठनिक सुदृढ़ीकरण के मुद्दे पर रखी गयी थी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया।
बैठक में विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि ओबीसी को 27% आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा, जबकि संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सदस्यता अभियान चला कर सक्रीय युवाओं तथा बुद्धिजीवियों को वैश्य मोर्चा का सदस्य बनाया जायेगा।
तय किया गया कि 15 सितंबर को रामगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा तथा 20 अक्टूबर को रांची में चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। अन्य जिलों में सम्मेलन की तिथि बाद में घोषित किया जाएगा।
बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किये गये। पहले प्रस्ताव में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता वैश्य समाज के सर्वमान्य नेता हैं और झारखंड का वैश्य समाज उनके साथ है।
जबकि दूसरे प्रस्ताव में कहा गया कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिरमा ग्राम निवासी स्व. तुलसी साव की विधवा किरण देवी एवं बेटियां अंशु कुमारी (17 वर्ष) तथा सुमन कुमारी (15 वर्ष) के साथ मारपीट एवं अपमानित करने की हम निंदा करते हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र मित्तल (हरियाणा), कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, संजीव चौधरी, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, परशुराम प्रसाद, उप-प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव लखन अग्रवाल, गुड्डू साहा, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य नंदकिशोर भगत, नवीन कुमार, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, मुकेशलाल सिंदूरिया उपस्थित थे।