रामगढ़ : जिमखाना क्लब में गुरुवार को शांतिधारा फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पद्मचंद जैन तथा डीपी सिंह को अति वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाके चंद्रा, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर परसरामपुरिया और बाल कृष्ण जालान ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर, बुके और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि पद्मचंद जैन शांतिधारा फाउंडेशन के प्रथम संस्थापक सदस्य हैं और कोषाध्यक्ष रह चुके हैं।
डीपी सिंह शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के उपाध्यक्ष हैं तथा सचिव के पद पर अपनी सेवाए दे चुके हैं।साथ ही क्षत्रिय महासभा, रामगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स, रोटरी क्लब, सिटिज़न फ़ोरम के अध्यक्ष तथा बिल्डर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं। कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।