रामगढ़। मनसा पूजा के अवसर पर पारसोतिया में श्रीश्री मनसा पूजा समिति के तत्वावधान में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मनसा मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर मंगलकामना की। इसके उपरांत सांसद ने फीता काटकर व दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि भक्तीमय आयोजनोंं से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। जागरण में कलाकारों ने भक्तीगीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे।
मौके पर अमृतलाल मुंडा, अरूण अग्रवाल, रंजन फौजी, कीर्ति गौरव, अमित सिन्हा, नरेश महतो, कुलदीप वर्मा, इंद्रजीत राम, लेखराज महतो, बबलू प्रसाद, नीतीश दांगी, रवि कुशवाहा, श्रवण कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, टिंकू कुशवाहा, नमित कुशवाहा, कपिल प्रियदर्शी, चंदन कुमार, आनन्द चौधरी, अमन कुमार, पंकज कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, रोशन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।