धनंजय कुमार पुटूस ने दिया मानवता का परिचय, घायल को पहुंचाया अस्पताल

रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की महिलाओं का सहयोग सराहनीय : धनंजय कुमार पुटूस

रामगढ़जिला के बनगड्डा निवासी संजय महतो नामक व्यक्ति पुराना सदर अस्पताल के निकट दुर्घटना होने से घायल हो गए थे।

अपने कार्यक्रम समाप्त कर उधर से गुजरने के क्रम में नज़र पड़ने पर धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की महिलाओं से साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उठा कर तत्काल अस्पताल पहुंचा कर इलाज शुरू करवाया और उनके परिजनों को सूचना की।
साथ ही साथ घायल व्यक्ति के मोटरसाइकिल, मोबाइल व जमीन के कागजात को सुरक्षित अपने पास रख लिया।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर घायल व्यक्ति व उनके परिजनों की उपस्थिति में धनंजय कुमार पुटूस ने उनकी मोटरसाइकिल, जमीन के कागजात व मोबाइल उन्हें सौपा।

पूछे जाने पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति महिला मोर्चा की मल्लिका दत्ता,भानु देवी,माया देवी,नीलम देवी,निर्मला शर्मा,पूनम टोप्पो,अंजनी देवी,धर्मशिला देवी ने मानवता का परिचय दिया और तत्काल आपसी सहयोग से घायल व्यक्ति को गाड़ी में लोड कर अस्पताल तक साथ मे चली।

preload imagepreload image
00:20