रामगढ़ : राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा स्नातक प्रतिष्ठा सत्र- 2019-22 तथा स्नातकोत्तर सत्र- 2020-22 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मनाया गया। साथ ही, नए सत्र के विद्यार्थियों के स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया।
इस समारोह का शुभारंभ कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मण्डल तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। स्वागत भाषण में कुलसचिव महोदय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें नई शिक्षा नीति से अवगत कराया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया।
परीक्षा नियंत्रक ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बुद्धदेव महतो, चित्रदयाल महतो, अनुराधा लकड़ा, डॉ. स्मृतिकना घोष, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. अंजनी, अनाम ओहदार सहित अन्य कई व्याख्यातागण उपस्थित रहे।