उरीमारी : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल प्रक्षेत्र की बैठक चेकपोस्ट उरीमारी स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में गुरुवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के बरका-सयाल क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव सह यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संजीव बेदिया उपस्थित थे। बैठक में आगामी 20 अगस्त को होने वाली यूनियन की बैठक पर चर्चा किया गया। उसमें बाहर से उच्च पदाधिकारीयों का आगमन होने वाला है। साथ ही कोर समिति बैठक में शाखा के अध्यक्ष, सचिव, वरिष्ठ पदाधिकारी को यूनियन मजबूत बनाने, मजदूर की समस्याओं का निपटारा करने तथा विस्थापितों की लड़ाई करने की रणनीति बनाने पर सहमति बनी। वहीं पार्टी के केंद्रीय सचिव सह यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संजीव बेदिया ने सभी शाखा के अध्यक्ष, सचिव को यूनियन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में बतौर जोनल के संयुक्त सचिव धनंजय वर्मा, संगठन सचिव रूस्तम सोहराब, मोहन सोरेन, बहादुर मांझी, जयनारायण प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, दिनेश टुडू, शहनवाज खान, मार्शल हंसदा, राम रतन मंडल, प्रबुद्ध कुमार सिन्हा, उपेंद्र सिन्हा, जितेंद्र सिंह,प्रविल साव, कामेश्वर मेहता, वासुदेव उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।