Breaking News

पाकिस्तान: मार्बल की खदान ढहने से 10 मजदूरों की मौत

पेशावर : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सोमवार को भूस्खलन के कारण मार्बल की एक खदान ढह गई, जिससे उसमें काम कर रहे कम से कम 10 मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

अधिकारियों ने बताया कि हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले में हुआ, जहां मजदूर खुदाई कर रहे थे. बचाव दल के अधिकारी खतीर अहमद ने कहा, ‘घटना में 10 मजदूरों की मौत हो गई और उनके शव को मार्बल की खदान के मलबे से निकाल लिया गया है.’ उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Check Also

लोकसभा के अधीनस्थ आयुष मंत्रालय की बैठक में शामिल हुए सांसद संजय

🔊 Listen to this रांची में प्राकृतिक चिकित्सा की अपार संभावनाएं जड़ी बूटियों खेती को …