बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं : अंबा प्रसाद
पतरातु(रामगढ़)। देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में झंडोत्तोलन किया। 15 अगस्त को सर्वप्रथम उन्होंने अहले सुबह हजारीबाग स्थित आवास सह कार्यालय में झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी।
इस दौरान विधायक कार्यालय के सभी कर्मी मौके पर मौजूद थे। तत्पश्चात अंबा प्रसाद ने जेएम कॉलेज भुरकुंडा, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भुरकुंडा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय बड़कागांव, करणपुरा महाविद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय केरेडारी समेत कई जगह पर झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी। बड़कागांव रेंज ऑफिस मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मैं पहुंचकर विधायक ने समस्त पदाधिकारियों कर्मियों एवं लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण हो गए। पूरा भारत वर्ष आज 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।जिस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को नित्य प्रतिदिन विकास के नए आयाम पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है|