सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में फहरा तिरंगा झंडा
पतरातु (रामगढ़)। जिला के पतरातू प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच 15 अगस्त को मनाया गया। वही 76 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीटीपीएस सहित आस पास के क्षेत्रों मे हर्शोल्लास के साथ मनाया गया ।
पतरातु प्रखण्ड मुख्यालय सहित पतरातु थाना, निरीक्षक कार्यालय पतरातु, डी ए वी स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,किड जी स्कूल कोतो, सम्पदा कार्यालय सहित अन्य कई कार्यालयों तथा स्कूलों मे झंडोतोलन किया गया ।
मुख्य आकर्षक का केंद्र पीवीयूएनएल द्वारा आयोजित सीआईएसएफ ग्राउंड मे झंडोतोलन कार्यक्रम का रहा जहां मुख्य कार्यकारि अधिकारी प्रेम प्रकाश के द्वारा झंडोतोलन किया गया।
सीआईएसएफ के द्वारा आयोजित परेड की सलामी लिया गया । कार्यक्रम के तदोपरांत एनटीपीसी महिला मण्डल के द्वारा अ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।