भगत सिंह फांसी पर चढ़कर अमर शहीद हो गए : उमाशंकर अकेला
बरही(हजारीबाग): अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सादर स्मरण करते हुए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के ” गौरव यात्रा ” जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह जिला संयोजक सह प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा के सयुंक्त कुशल नेतृत्व में अंतिम दिन बरही से आरंभ की गई ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने बताया कि न्युनतम 75 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली आजादी के गौरव यात्रा युवराज होटल से चलकर विभिन्न मार्ग से बरही चौक पहूंची और वहां आम सभा का आयोजन कर छे: दिनों से चल रही आजादी के गौरव यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए बरही विधायक उमाशंकर शंकर अकेला ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह क्रांतिकारी दल में शामिल हुए । हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक आर्मी की स्थापना की ।
साइमन कमिशन का विरोध किया और पुलिस अधीक्षक जे.ए.स्काॅट को गोली का निशाना बनाया तथा जे.पी.सान्डर्स की हत्या की 08 अप्रैल 1929 को केन्द्रीय विधान सभा में बम विस्फोट किया अंग्रेज के द्वारा गिरफ्तार किए गए और इन्हे काला पानी की सजा सुनाई गई ।
लाहौर षड्यंत्र केस में मौत की सजा हुई और 23 मार्च 1931 को अपने साथी सुखदेव व राजगुरु के साथ फांसी पर चढ़कर अमर शहीद हो गए । सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक मानस सिन्हा ने कहा कि देश की स्वाधीनता के लिए जिसे जो मार्ग सुझा उसने वही रास्ता अपनाया ।क्रांतिकारी अपने मार्ग पर बढ़ रहे थे अहिंसक मार्ग से गांधी जी का संघर्ष जारी थी ।
सुभाषचंद्र बोस ने कहा तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा का नारा बुलंद कर उसमे स्फूर्ति भरी । दिल्ली चलो का लक्ष्य रखा और भारत की सीमा तक आजाद हिन्द फौज की सफलता गूंज उठी । नेताजी सशरीर नहीं आ सके तो क्या हुआ बच्चा बच्चा उनके जय हिंद के घोष से उनकी स्मृति आज भी हृदय में ताजा लिए हुए है ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी में जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति दी उनको मैं सादर नमन करता हूं और मैं इस मंच से अह्वान करता हूं कि इनके सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता । में बरही में गौरव यात्रा को सफल बनाने मे जिला उपाध्यक्ष डाॅ. निजामुद्दीन अंसारी व महासचिव बिनोद यादव को महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
कार्यक्रम का संचालन बरही प्रखंड के अध्यक्ष इकबाल रजा व धन्यवाद ज्ञापन केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता ने किया ।
आजादी के गौरव यात्रा कार्यक्रम मे प्रदेश के केदार पासवान, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार यादव, सुरजीत नागवाला, बिनोद सिंह, गोविंद राम, बिनोद कुशवाहा, सरयू यादव, मिथिलेश दुबे, शिव नंदन साहू, दिलीप कुमार रवि, केडी सिंह, राजू चौरसिया ,प्रकाश कुमार यादव, दिलदार अंसारी, विकास कुमार यादव, लाल मोहन रविदास, अब्दुल मनान वारसी, रवि सिंह, गुड्डू सिंह, गौतम मैहता, संजय यादव, रवि शंकर अकेला, तोखन रविदास, मो. नौशाद,
कृष्णा किशोर प्रसाद, रोहन ठाकुर, प्रमुख मनोज रजक, मीणा देवी, अनवर हुसैन, सैयद अशरफ अली, सदरूल होदा, अब्बास अंसारी, राम जन्म राय, विशेश्वर स्वर्णकार, जुबैर खान, रामा कांत पटेल, चंदन गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुनिल कुमार साहु मो. मूस्लिम, मो. नसीम, मनोज साहू, राम फल सिंह के अतिरिक्त सैकड़ो महिला व पूरूष कांग्रेसी शामिल थे ।