रांची। जिला के कांके थाना क्षेत्र स्थित बोडया में रविवार को तिरंगा झंडा लगाने के दौरान करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घर के लोग लोहे के रॉड में तिरंगा लगा रहे थे। सभी लोग इसी दौरान लोहे का रॉट हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में आरती झा, विनीत झा और पूजा झा शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कांके थाना की पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।