Breaking News

14 अगस्त को भाजपाइयों ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

कहा, बटवारा था देश का त्रासदी दिवस

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में रविवार 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका” को याद करते हुए गांधी चौक से सुभाष चौक तक मौन जुलूस निकालकर 1947 में हुए बटवारे का विरोध किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि बिना किसी पूर्वानुमान के देश का बंटवारा किया जाना जिसके कारण लाखों लोगों का घरबार छूटा एवं हजारों लोगों की निर्मम हत्या हुई। जिसका भाजपा विरोध करता है और इस काले दिन को “त्रासदी दिवस” मानती है।


इस कार्यक्रम के द्वारा जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विशेष रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी को प्रदेश से संयोजक और विजय जायसवाल को जिला प्रभारी बनाया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजित सिन्हा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, वसुध तिवारी,जिला मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,संजय सिंह,मांडू प्रभारी महेंद्र प्रजापति,कैंट मंडल अध्यक्ष शिव कुमार महतो, महामंत्री ऋषिकेश सिंह,सत्यजीत सिंह,राजेश ठाकुर,प्रिया करमाली, धीरज कुमार साव,विजय पाठक, मणिशंकर ठाकुर,सुरेंद्र शर्मा, नवलकिशोर शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।