● सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गोला का किया औचक निरीक्षण
● खनिज लदे वाहनों व कॉमर्शियल वाहनों के दस्तावेजों की जांच की
रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने शनिवार की देेेर रातसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गोला का औचक निरीक्षण किया वहीं उन्होंने खनिज लादे वाहनों व कमर्शियल वाहनों की जांंच भी की
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रोस्टर, आकस्मिक सेवा, उपलब्ध दवाइयों, चिकित्सकों, एमटीसी केंद्र, महिला वार्ड आदि का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार को रोस्टर के हिसाब से अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति के लिए 24×7 स्टैंडबाई मोड पर रहकर लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपरांत उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोला का निरीक्षण किया मौके पर उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
गोला प्रखंड के दौरे के दौरान उपायुक्त ने देर रात खनिज लदे वाहनों एवं कमर्शियल वाहनों के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान उपायुक्त ने माइनिंग, वन चालान, फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट सहित अन्य कागजातों की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल रामगढ़ अतिंद्र उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।