रामगढ़ : मांडू चट्टी पंचायत में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की है । मांडू चट्टी पंचायत सचिवालय से प्रखंड मुख्यालय तक एवं वापस पुनः पंचायत सचिवालय तक तिरंगा यात्रा निकाला गया । मांडू चट्टी मुखिया अनीता देवी के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाला गया । इस तिरंगा यात्रा में मांडू चट्टी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य , समिति सदस्य , जलसहिया , सेविका, सहिया साथी , चट्टी पंचायत के अंतर्गत सभी स्कूल के शिक्षक , स्कूल के बच्चे एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार गुप्ता , समाजसेवी छोटे लाल भुइयां, वार्ड सदस्य मनोज मोदी , पंकज गुप्ता , देवंती देवी , थानू देवी , शैलेश महतो , चुरामन गंजू , शननु सोरेन सरस्वती देवी एवं समाजसेवी मोहम्मद मीटर , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता ,जावेद हुसैन , विजय मांझी , आलम अंसारी , मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित थे।