Breaking News

12 सितंबर से झारखंड से चलेगी 3 ट्रेन, राज्य से गुजरेगी दो ट्रेन

  • 12 सितंबर से चलाए जाने वाले 80 ट्रेनों में देवघर-अगरतला, धनबाद-फिरोजपुर और मधुपुर-आनंद विहार झारखंड से चलेगी

रांची । भारतीय रेलवे ने अनलॉक 4 में 80 नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 12 सितंबर से चलेंगी। इनमें से तीन ट्रेनों का परिचालन झारखंड से होगा। इसके अलावा एक अन्‍य ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची से होकर चलेगी। इस तरह झारखंड के यात्रियों को लॉकडाउन के बाद अब रेल का सफर करने का और भी ज्‍यादा मौका मिलेगा। 12 सितंबर से रेल परिचालन के लिए 10 से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यह 80 ट्रेनें पहले से चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेनों से अलग होंगी। यानि की लॉकडाउन के बाद सूना पड़ा रेलवे ट्रैक अब और गतिमान होगा।

दरभंगा-सिकंदराबाद रांची से होकर चलेगी

12 सितंबर से चलाए जाने वाले 80 ट्रेनों में देवघर-अगरतला, धनबाद-फिरोजपुर और मधुपुर-आनंद विहार झारखंड से चलेगी। अगरतला-देवघर एक्सप्रेस रविवार को और देवघर-अगरतला एक्सप्रेस सोमवार को चलेगी। धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस रोज चलेगी। मधुपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस गुरुवार को और आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस बुधवार को चलेगी। इसके अलावा दरभंगा-सिकंदराबाद रांची से होकर चलेगी। सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को चलने वाली इस ट्रेन से बिहार जाने वाले लोग रांची से दरभंगा तक का सफर कर सकेंगे।

हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी

रांची से चलने के बाद यह ट्रेन मुरी, बोकारो, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी और समस्तीपुर होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस मंगलवार और शनिवार को चलेगी। इन 80 ट्रेनों में शामिल हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी। इससे झारखंड से बंगाल जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। सप्ताह में यह ट्रेन 3 दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

 

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …