हजारीबाग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सादर स्मरण करते हुए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के ” गौरव यात्रा ” जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह जिला संयोजक सह प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा के सयुंक्त कुशल नेतृत्व में चौथा दिन हजारीबाग से आरंभ की गई ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने बताया कि न्युनतम 75 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली आजादी के गौरव यात्रा हजारीबाग से विभिन्न गांवों मंडई, सिन्दूर, नगवां, बोंगा, सिरसी, बरियठ, गोबरबन्दा, ईचाक मोड़, चपरख, हदारी, इचाक बाजार, बुढ़िया मंदिर होते हुए इचाक बाजार में सभा के रूप में तब्दील हो गई । इसके पश्चात बोंगा में संतोष कुमार सिंह अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला के संयोजक मानस सिन्हा ने कहा कि सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर करने वालों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम सबसे पहले आता है । उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन करके आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी दिलाने के लिए लाखों वीरों ने काफी संघर्ष किया और अपने प्रणों की आहूति दी तब हमारे देश को आजादी मिली । उन वीरों के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता । सभा को संबोधित करते हुए दिगम्बर प्रसाद मेहता ने कहा कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर निकाले जा रहे गौरव यात्रा न केवल पदयात्रा नही बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों को विन्रम श्रद्धांजलि है । कार्यक्रम को सफल बनाने में इचाक प्रखंड के अध्यक्ष लाल मोहन रविदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आजादी के गौरव यात्रा कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह, डाॅ. आरसी प्रसाद मेहता, राम लखन सिंह, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार यादव, डाॅ. प्रकाश कुमार, मिथिलेश दुबे, सुनिल अग्रवाल, प्रकाश कुमार यादव, सुरजीत नागवाला, निजामुद्दीन अंसारी, बिनोद कुशवाहा, बिनोद सिंह, मुकेश पासवान, ज्ञानी प्रसाद मेहता, रवि सिंह, गुड्डू सिंह, मनिषा टोप्पो, मनोज नरायण भगत, गोविंद राम, अजय कुमार गुप्ता, सुनील सिंह राठौर, मकसूद आलम, मनोज कुमार मोदी, ओमप्रकाश झा, दिलीप कुमार रवि, जावेद इकबाल, तसलीम अंसारी, रोहन ठाकुर, रंजीत यादव, शिव नंदन साहू, उपेन्द्र कुशवाहा, उपेन्द्र कुमार राय, बिनोद यादव, कृष्णा कुशवाहा, राजेश गुप्ता, बाबर अंसारी, मो. रब्बानी, अजित कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव, मो. नौशाद, नरसिंह प्रजापति, रविन्द्र गुप्ता, प्रदीप मंडल, गौतम कुमार मेहता, सैयद अशरफ अली, कृष्णा किशोर प्रसाद, अनवर हुसैन, राम कुमार पटेल, अजय प्रजापति, गोपाल प्रसाद मेहता, श्याम मेहता, सुरेश कुशवाहा, चुरामनन गोप, जाहिद अंसारी, मोहन राम के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे ।