चरही.(हजारीबाग)। बिरसा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर सीआरपीएफ 22 बटालियन चुरचू के जवानों को राखी बांधकर समाज व देेश की सुरक्षा का वचन लिया। सीआरपीएफ 22 बटालियन के सहायक कमांडर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी के दौरान हम लोग घर नहीं जा पाते हैं जिसके कारण हम लोग राखी यहीं मनाने का आयोजन किया है।
सीआरपीएफ 22 बटालियन चुरचू के प्रांगण में पहुंचकर छात्राओं ने जवानों को राखी बांधी। सीआरपीएफ के जवानों ने छात्राओं को उपहार भेंट कर हर समय सेवा के लिए तत्पर रहने का वचन दिया। इस दौरान सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिंह,एसआई हरभजन लाल, विकास कुमार, रमेश चंद्र, सतेंद्र कुमार, शिवशंकर राम, रिकय कुमार राउत, एसआई प्रकट सिंह, नरेंद्र कुमार, एसआई राजपाल नरेंद्र कुमार रवानी, इंस्पेक्टर सौदागर राम, अनिल कुमार, स्वर्ण सिंह कंबोज, अध्यक्ष जरनैल सिह, प्रधानाचार्य रामरनरेश मिश्र, सचेंद्र शुक्ला, लवकेश शर्मा, निधि दीक्षित, मनीषा कष्यप, पुष्पा तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।