उरीमारी : रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर सयाल हिल व्हियू स्टेडियम का डीएमएफटी के अनुराग कुमार एवं विपिन कुमार द्वारा शुक्रवार को किया गया। इस दौरान स्टेडियम के बगल में मुख्य नाले की टूटी हुए पुलिया, नाले का टूटा हुआ गार्डवाल, स्टेडियम की गिरी हुई चाहरदीवारी, नाली एवं स्टेडियम में जलजमाव का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सयाल हिलव्यू स्टेडियम की बदहाल स्थिति सहित अन्य समस्याओं की जानकारी उपायुक्त को दी जाएगी। उसके बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार काम कराया जाएगा। मौके पर वीरेंद्र पासवान, अनूप कुमार (पिंटू सिंह), कृष्णा साहू, अर्जुन सिंह, छोटन सिंह, बुचुन सिंह, दीपक अरोड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।