रजरप्पा (रामगढ़) : पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से रजरप्पा में भैरवी नदी पूरे उफान पर है। जलस्तर असमान्य रूप से बढ़ने के कारण मां छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र की कई दुकानें जलमग्न हो गई है। पास ही भैरवी नदी का छिलका पुल के उपर से पानी बह रहा है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। वहीं लगातार बारिश से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुए हैं। क्षेत्र के नदी-नालों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन मार्ग पर जलजमाव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।