पतरातु (रामगढ़)। आजादी के अमृत महोत्सव पर पतरातु क्षेत्र के राष्ट्र प्रेमियों की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना जगाना और आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर उत्सव मनाना है। सर्वप्रथम शुरुआत भारत माता कि पूजन के साथ की हुई। यात्रा न्यू मार्केट कटिया चौक से, जनता नगर, बिरसा मार्केट,पतरातु लेक रिजॉर्ट ,कटहल मोड़,हनुमानगढ़ी, पंच मंदिर, शाह कॉलोनी ,भगत सिंह चौक और रेलवे गेट तक रही। इसमें नगरवासियों का जोश देखते हीं बनता था। तिरंगा यात्रा जिधर से गुजरी आमजनों ने भी रुककर झंडे को सलामी दी और वंदे मातरम् का जयघोष किया। इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में विशेष रूप से कटिया मुखिया किशोर कुमार, शाह कॉलोनी पूर्व मुखिया राजु कुमार, पूर्व मुखिया राहुल रंजन, संजय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, नित्यानंद कुमार, कुंदन कुमार, अविनाश कुमार, अजय रॉय, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, विक्रम सिंह, रंजन भगत, अशोक सिंह, पंकज कुमार, तपन प्रमाणिक, बॉबी दत्ता, अनिकेत आनंद, बबलू पाण्डे, शंभू वर्मा के साथ साथ दर्जनों लोग शामिल थें।