रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा निबंध लेखन, पेंटिंग, नृत्य व गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिताएं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित की गई जिसकी थीम राष्ट्रप्रेम पर आधारित थी।
साथ ही, भूगोल विभाग द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं में यशवी को पहला, स्वांगी को दूसरा और खुशबू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। छात्रों में शैलेश प्रथम, बिट्टू द्वितीय और ऋषिकेश तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतियोगिताओं में विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर फार्मेसी और भूगोल विभाग के साईं प्रकाश पाणिग्राही, सुरोजित बर्मन, जयिता रॉय, झरना पलेइ, अनिल प्रकाश, सोनाली रॉय, बुद्धदेव महतो, चित्रदयाल महतो, अनुराधा लकड़ा सहित अन्य व्याख्यातागण उपस्थित रहे। सभी व्याख्याताओं ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने-अपने विचार रखे और उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।