पतरातु (रामगढ़)। आज 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति के तत्वधान में शहीद निर्मल महतो का 35 वी शहादत दिवस पीटीपीएस में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह मुखिया किशोर कुमार महतो एवं संचालन समाजसेवी रामेश्वर गोप के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पतरातू प्रखंड के प्रमुख कौशल्या देवी विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री सुखदेव प्रसाद उपस्थित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा शहीद निर्मल महतो के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया और उसके बाद माल्यार्पण किया गया तथा लोगों के द्वारा शहीद निर्मल महतो अमर रहे झारखंड के शहीदों अमर रहे के नारों से पीटीपीएस क्षेत्र गुंजा तथा मुख्य अतिथि पतरातू प्रखंड कौशल्या देवी ने कहा कि शहीद निर्मल महतो का शहादत बेकार नहीं जाने दिया जाएगा इसे हर हाल में इनके सपनों का झारखंड बनाकर रहेंगे एक दिन ऐसा भी आएगा जब झारखंड का सर्वागीण विकास के साथ-साथ भय मुक्त झारखंड बनेगा तथा हर हाथ को काम मिलेगा क्योंकि अब झारखंड की जनता जाग चुकी है यह राज्य शहीदों के बलिदान से मिला है इसलिए इसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा तथा सांसद प्रतिनिधि सुखदेव प्रसाद ने कहा कि शहीद निर्मल महतो एवं शहीदों के बलिदान से झारखंड मिला है तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के अथक प्रयास से झारखंड राज्य अलग हुआ तथा शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के अग्रिम नेता थे तथा गरीबों का ऐसा मददगार जिसके शहादत पर झकोरा था तथा पूरे झारखंड को उसके अथक प्रयास का ही नतीजा है कि आज झारखंड राज्य एक अलग अपना अस्तित्व है और समिति अध्यक्ष मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि शहीद निर्मल दा कम उम्र 37 वर्ष में ही उन्होंने नेतृत्व का ऐसा बीन बजाया था कि लोग कायल हो गए थे वे राजनीति से हटकर ज्यादा सामाजिक कार्यों में लगे रहते थे उनमें नेतृत्व तथा सहयोग का गजब का गुण था वह नशा से दूर रहकर इसके खिलाफ लोगों के बीच आवाज उठाते रहते थे वह न तो शराब पीते थे और ना सिगरेट पीते थे तथा वे समाज में व्याप्त साहूकारी व्यवस्था के खिलाफ थे सूदखोरों के विरुद्ध लड़ते रहते थे तथा वे गरीबों के मसीहा थे लेकिन 8 अगस्त 1987 का काला दिन जब निर्मल महतो टिस्को गेट हाउस जमशेदपुर से बाहर निकल रहे थे उसी समय घात लगाकर बैठे लोगों ने निर्मल महतो पर गोलियों की बौछार कर दी उन्हें तीन गोली लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई और एक झारखंड का सच्चा गरीब हितेषी व्यक्तित्व हम सबों के बीच से सदा के लिए चल बसा कार्यक्रम में मुख्य रूप से कटिया पंच मंदिर पूर्व मुखिया राहुल रंजन सीताराम मुंडा नरेश महतो वारिस खान उप मुखिया नंद किशोर महतो निर्मल जैन गणेश कुमार ठाकुर सानिध्य एनजीओ के सचिव अमित कुमार सिंह ऋषि राज भंडारी बबलू कुमार अरविंद सिंह अमित कुमार सिंह रंजन कुमार राजीव कुमार रवि कुमार लालदेव रजक धीरज कुमार रूपलाल महतो बबलू कुमार राजेश महतो रविंद्र कुमार सुरेश महतो अजय कुमार आदि मौजूद थे।